बाते काम की !!!



कैसे हो पायेगी अच्छे इंसान की पहचान..
दोनो ही नकली हो गए है..........
आँसू और मुस्कान... !!

आदमी भगवान से ,
लाखो करोड़ो की चाहत रखता है...
लेकिन जब मंदिर जाता है तो,
जेब में सिक्के ढूँढता है....!!

कुछ रिश्तों को सही वक्त पर सही समय दे दिया जाये तो बहुत ही खुबशुरती से निखर के आते हैं..!! ‪‬

जिन रिश्तों में हर बात का मतलब समझाना पड़े और सफाई देनी पड़े वो रिश्ते रिश्ते नही बोझ हैं !! 

किसी ने क्या खूब कहा है..
अकड़ तो सब में होती है,
झुकता वही है जिसे रिश्तों की फिक्र होती है।।

इन्सान तो हर घर में पैदा होते हैं....  बस इंसानियत कहीं-कहीं जन्म लेती है...

No comments

Powered by Blogger.