Blogging - ब्लॉगिंग में DMCA क्या होता है ?

DMCA Protection & Takedown Services


DMCA - Digital Millennium Copyright Act1998


एमसीए कॉपीराइट कानून है जिसके तहत इंटरनेट पर वेबसाइट का कॉन्टेंट प्रोटेक्ट किया जाता है.
किसी भी वेबसाइट पर यह DMCA Badge लगा हो उसका मतलब यही है कि आप उस वेबसाइट से कॉन्टेंट कॉपी नहीं कर सकते. अगर कॉपी किया जाए तो कॉन्टेंट का Owner आपको कॉपीराइट स्ट्राइक भेज सकता है.
DMCA - के फायदे
अगर आप एक ब्लॉगर और आप अपनी वेबसाइट पर खुद का कंटेंट लिखते हैं और आप चाहते हैं कि कोई आपका कॉन्टेंट को कॉपी ना करें, तो आप अपनी वेबसाइट पर DMCA Protect Badge लगा दे. जिससे आपकी साइट पर आने वाले व्यक्ति को यह पता चल जाएगा की अगर उसने आपकी वेबसाइट में से कॉन्टेंट कॉपी किया तो उसके लिए अच्छा नहीं होगा.
DMCA Protect Badge कैसे लगाएं
  • सबसे पहले DMCA(.com) वेबसाइट पर जाएं
  • साइन इन करें
  • आपका DMCA Protect Badge कैसा रखना है वह सिलेक्ट करें.
  • आपको एक कोड दिया जाएगा जिसे अपनी वेबसाइट में ऐड करें
  • वेबसाइट 40 दिनों के अंदर वेरीफाई होगी.
धन्यवाद.
अगर आपको मेरा जवाब अच्छा लगा तो Share जरूर करें...

2 comments

Powered by Blogger.