हिंदी ब्लॉग को कैसे रैंक करें ?




देखिये में आपको कोई लबा चौड़ा भाषण नहीं दूंगा। बस अपना personal experience के जरिये जवाव देना चाहता हूँ।
सबसे पहली बात होती हैं आप किस keyword को google में रैंक करवाना चाहते हो।
मानलीजिये आप लिख रहे हो online money in Hindi के बारे में तो आपको यह पता होना चाहिए की keyword पर कतने लोग monthly कतने लोग search करते हैं।
इसके लिए आप google planner का use कर सकते हो और चाहो तो third party software का भी use कर सकते हो।
अब मानलीजिये आपको पता चल गया की इस keyword पर बहुत से लोग search कर रहे हैं।
क्युकी आज के जमाने में सब ऑनलाइन money कमाना चाहते हैं।
अब आपने एक अच्छी से post लिखी जो 800 word से उपर होनी चाहिए।
ऐसा इसलिए ताकि google को लगे की आपने बड़ी post लिखी है और वह सब cover किया है जो इस post के लिए जरूरी है।
इसी के साथ ही आपको पता होना चाहिए की URL होता क्या हैं? यह काम क्या करता है और कैसे काम करता है?
पहले हमं इन्हीं सब सवालों के जवाव जान लेते हैं।
URL की full form होती है Uniform Resource Locator
यह किसी भी document का global address होता है। जसके जरिये लोग आपकी web site या web page और blog post तक पहुच पते हैं।
यह एक unique address होता है।जो उस page या web site को define करता है।
Google को भी इसी url की मदद से आपके blog या वेबसाइट को अपने search result में show करवाता है।
यदि आप हिंदी में लिखते हों या हिंगलिश में लेकिन आपको अपने URL को हमेशा हिंगलिश में ही लिखना चाहिए।
जब google किसी भी link को अपने search result में सबसे उपर show करता है तो वह यही भी देकता है की URL कैसी है।
क्या उसमे वह keyword आ रहा है जिसपे यह blog post बना हुआ है।
यानि की आपका main keyword उस url में आ रहा है या नहीं।
यदि वह keyword हिंगलिश में हो तो google को समझने में आसानी होती है।
और एक बात और बतादू जब भी user google में search करता है तो वह हमेशा हिंगलिश में ही लिखता है।
उदाहरण के लिए email id banana, fb id kaise banaye, emoji meaning in hindi
इसी बात को ध्यान में रख कर आप अपना main keyword को हिंगलिश में रखें।
ताकि आपका blog google पर जल्दी रैंक करे।
अब post का काम खत्म हो गया लेकिन आपका नहीं।
क्युकी इसके बाद आपको backlinks create करने होगें। ऐसा इसलिए क्युकी यह सबसे important factor होता है किसी भी blog post को google पर रैंक करवाना।
Backlink हमेशा उन वेबसाइट से लें जिन वेबसाइट को एक या एक साल से उपर हो चूका हो।
क्युकी backlink के जरिये google को यह पता चलता है की आपकी वेबसाइट एक genuine web site है और इस web site के पास अच्छे backlink हैं।
ऐसा करने से आपका blog google पर जल्दी और टॉप 5 की list में शामिल हो जायेगा।
यदि आपको इस information से थोड़ा सा भी फायदा हुआ हो तो upvote आवश्य करें।
ताकि में आपके लिए knowledgeable information देता रहूँ और साथ ही साथ अपना experience भी share कर सकूं।

1 comment

Naresh nehra said...

आप ने हिंदी में blog के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी है आप का बहुत धन्यवाद और seo(search engine optimization) क्या है

Powered by Blogger.