माँ



एक टीचर ने मजाक में बच्चो से कहा
जो बच्चा कल जन्नत से मिट्टी लायेगा,
मैं उसे इनाम दूँगी..!
अगले दिन टीचर क्लास में सब बच्चों से पूछती है.
क्या कोई बच्चा मिट्टी लाया है ?
सारे बच्चे खामोश रहते हैं...
एक बच्चा उठकर टीचर के पास जाता है
और कहता है, लीजिये मैडम,
मैं लाया हूँ जन्नत से
मिट्टी..!
टीचर उस बच्चे को डांटते हुए कहती है;
मुझे बेवकूफ़ समझता है..
कहाँ से लाया है ये मिट्टी..?
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
रोते रोते बच्चा बोला -
"मेरी माँ के पैर के नीचे से..........
"न अपनों से खुलता है
न ही गैरों से खुलता है,
ये जन्नत का दरवाज़ा है
मेरी माँ के पैरो से खुलता है "

No comments

Powered by Blogger.