गर्मी मै बस स्टॉप पर 25 -30 लोग
बस का इंतजार कर रहे थे
एक भिखारी आया और सब से
1-1 रुपया लेकर
ऑटो मै बैठ कर चला गया
टीचर ने हमारे Admin से पूछा :-
"तुमने कभी कोई नेक काम किया है" ?
Admin : हाँ सर ...
एक बुजुर्ग पैरों में तकलीफ की
वजह से धीरे-धीरे घर जा रहे थे...
मैंने कुत्ता पीछे लगा दिया...!
जल्दी पहुँच गए...
Wife -तुम्हें कुछ याद भी रहता है.....
आज हमारी 'WEDDING
ANNIVERSARY' है.
Husband-ओह,
मैं तो भूल ही गया था.....
आओ 2 मिन्ट का मौन
रखें..
पप्पू रेडियो लेकर
खेत में पोट्टी करने जा रहा था...
गाँव के एक आदमी ने पुछा...
रेडिओ लेकर क्यों जा रहे हो...
पप्पू...
गाना सुनते हुए मज़े से करुगा...
वापसी में....
आदमी...आज तो मज़े से
की होगी....
पप्पू... खाक मज़े से की...
शुरू ही की थी के...
"जन गन मन" शुरू हो गया...
खड़े-खड़े ह करनी पड़ी...
संता की तपस्या से
खुश होकर भगवान बोले:
'वर मांगो वत्स`!
संता: प्रभु!
जैसा आप सोच रहे हैं
मैं वैसा नहीं हूँ,
मुझे वधु चाहिए'
लड़का : फोन में हीटिंग प्रॉब्लम
आ रही है।
बहुत
गरम हो रहा है।
..
..
दुकानदार : इसमें हमारी कोई गलती नहीं है,
भगवान ने आपकी मम्मी की दुआ कबूल कर ली है,
'आग लगे इस फोन को।' ☺
शिक्षक ने कक्षा मे पूछा:-
सीनियर (senior) और
जूनियर (Junior) मे
क्या अन्तर है ?
केवल एडमिन ने हाथ खङा किया..........
शिक्षक ने कहा- शाबास बेटा बताओ
एडमिन- सर जो समुद्र के पास रहता हो
वो सीनियर (sea- near)
और जो चिङियाघर के पास रहता हो
वो (zoo-near)
शिक्षक आज तक कोमा मे है..
और
Admin..
आज. 5 ग्रुप चला रहा है..
एक आदमी ने कंडक्टर से पूछा –
“आप कितने घंटे बस में रहते हो ?”
कंडक्टर – “24 घंटे !”
आदमी – “वो कैसे ?”
कंडक्टर – “देखिये, 8 घंटे तो
सिटी बस में रहता हूँ …
और बाकी के 16 घंटे
बीवी के बस में रहता हूँ !!!”
वकील: "माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाये।
जज: "किताब पेश की जाये।"
किताब पेश की गयी, जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 1000 के 5 नोट थे।
.
.
.
जज मुस्कुराते हुए बोला:-
"बहुत खूब!!!! इस तरह के 2 सबूत और पेश किये जाये।""
हायकोर्ट ने आज ये स्पष्ट किया है क़ि.....
.
.
.
अगर पति परमेश्वर है ...!!
तो....
बॉय फ्रैंड भी
छोटा मोटा भैरो बाबा माना जायेगा ।।।।
Post a Comment