जब आप टूटने लगे !!!
ईश्वर "टूटी" हुई चीज़ों का इस्तेमाल कितनी ख़ूबसूरती से करता है ..,,
जैसे ....
बादल टूटने पर पानी की फुहार आती है,
मिट्टी टूटने पर खेत का रुप लेती है,
फल के टूटने पर बीज अंकुरित हो जाता है,
और बीज टूटने पर एक नये पौधे की संरचना होती है,
इसीलिये जब आप ख़ुद को टूटा हुआ महसूस करे तो समझ लीजिये ईश्वर
आपका इस्तेमाल किसी बड़ी उपयोगिता के लिये करना चाहता है ।
इसीलिए सदैव प्रसन्न रहें और हँसते रहें ।।
Post a Comment