जीवन मंत्र...!



"नल बंद करने से नल बंद होता है!
             "पानी नहीं!
"घड़ी बंद करने से घड़ी बंद होती है!
             "समय नहीं!
"दीपक बुझाने से दीपक बुझाता है!
             "रौशनी नहीं!
"झूट छुपाने से झूट छुपता है!
             "सच नहीं!
"प्रेम करने से प्रेम मिलता है!
             "नफरत नहीं!
"दान करने से रुपया जाता है!
              "लक्ष्मी नहीं!..
जन्म अपने हाथ में नहीं ;
मरना अपने हाथ में नहीं ;
पर जीवन को अपने तरीके से जीना अपने हाथ में होता है ;
मुस्कुराते रहो ;
सबके दिलों में जगह बनाते रहो।   

😊 नमस्कार 😊

No comments

Powered by Blogger.