एक फौजी ही चाहता है कि आप सुरक्षित और स्वस्थ रहो कोई अशुभ ना हो ।।





एक वकील यह आशा करता है कि आप मुसीबत में फंसे ।
एक डाक्टर ये आशा करता है कि आप बिमार हो ।
एक मकान मालिक ये आशा करता है कि आप अपना घर ना खरीदे ।
एक दन्त चिकित्सक ये आशा करता है कि आपके दांत खराब हो ।
एक यंत्र विज्ञानी यह आशा करता है कि आपकी गाड़ी खराब हो ।
एक पत्रकार यह आशा करता है कि कहीं कोई घटना घट जाये ।

परन्तु केवल

फौजी यह उम्मीद करता है कि आपके परिवार में कोई अशुभ कार्य ना हो कोई दुर्घटना ना घटे
सभी सुरक्षित रहें"" ,,,!!!
फौजी धन का भूखा नहीं, सम्मान का भूखा होता है ।
इसलिए फौजी का सम्मान करें ।।
जय हिन्द जय भारत
 
प्राचीन काल में जो लोग,
अपनी नींद, भोजन, हंसी, परिवार,
अन्य संसारिक सुखों को त्याग देते थे,
उन्हें ऋषीमुनी कहा जाता था...
..
..
कलयुग में उन्हें फौजी कहा जाता है...!!!!


No comments

Powered by Blogger.