जब प्रधानमंत्री नेहरु को गाल पर पड़ा था एक चांटा.....!!


जब प्रधानमंत्री नेहरु को गाल पर पड़ा था एक चांटा.....!!



जो बयान कांग्रेसी चाटुकार नेता, मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा मे दिया था, इसी बयान पर नेहरू को सार्वजनिक रूप से गाल पर चांटा पड़ चुका है, भारत की चीन से हार के बाद..
अजमेर के एक कार्यक्रम मे PM नेहरू आए... वेद संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे बोलते हुए...
नेहरू ने कहा, "इस देश मे हमेशा से ही शरणार्थियो का स्वागत किया गया है। यहां शक आए, हूण आए, मुस्लिम आए, अंग्रेज आए, आर्य आए और यहा की संस्कृति मे घुलमिल गए।"
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि, आर्य संन्यासी अपने मंच से उठे और नेहरू को जोरदार थप्पड जड दिया..!! और माइक अपनी ओर करके संन्यासी बोले..
"आर्य कहीं से आए नहीं, यही के मूल निवासी है। सबूत मैं हूं... मेरे बाप-दादा सब यहीं पैदा हुए... उनके बाप- दादा सब यही पैदा हुए, लेकिन आप इस देश के मूल निवासी नही... आपकी रगों मे हिन्दुस्तानी नहीं, अरबी खून है, आपकी जगह पटेल प्रधानमंत्री होते, तो हम चीन से हारते नहीं, वरन तिब्बत भी भारत का अभिन्न होता।।"
------------------------------------
((विदेह गाथा: एक आर्य संन्यासी की डायरी, पृष्ठ 637 संस्करण भाद्रपद 2037 विक्रमी...से साभार))
((बाद मे इन आर्य संन्यासी ने एक किताब लिखी नेहरू: उत्थान और पतन...जो 1963 मे बैन हो गई थी।))
भारत माता की जय !

No comments

Powered by Blogger.