मैं पैसा हूँ
मैं पैसा हूँ
मुझे आप मरने के बाद ऊपर नहीं ले जा सकते मगर, जीते जी मैं, आपको बहुत ऊपर ले जा सकता हूँ।
मुझे आप मरने के बाद ऊपर नहीं ले जा सकते मगर, जीते जी मैं, आपको बहुत ऊपर ले जा सकता हूँ।
मैं पैसा हूँ
मुझे पसंद करो सिर्फ इस हद तक कि लोग आपको नापसन्द न करने लगें।
मुझे पसंद करो सिर्फ इस हद तक कि लोग आपको नापसन्द न करने लगें।
मैं पैसा हूँ
मैं भगवान् नहीं मगर लोग मुझे भगवान् से कम नहीं मानते।
मैं भगवान् नहीं मगर लोग मुझे भगवान् से कम नहीं मानते।
मैं पैसा हूँ
मैं नमक की तरह हूँ जो जरुरी तो है मगर जरुरत से ज्यादा हो तो जिंदगी का स्वाद बिगाड़ देता है।
मैं नमक की तरह हूँ जो जरुरी तो है मगर जरुरत से ज्यादा हो तो जिंदगी का स्वाद बिगाड़ देता है।
मैं पैसा हूँ
इतिहास में कई ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे जिनके पास मैं बेशुमार था मगर फिर भी वो मरे और उनके लिए, रोने वाला कोई नहीं था।
इतिहास में कई ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे जिनके पास मैं बेशुमार था मगर फिर भी वो मरे और उनके लिए, रोने वाला कोई नहीं था।
मैं पैसा हूँ
मैं कुछ भी नहीं हूँ मगर मैं निर्धारित करता हूँ कि लोग आपको कितनी इज्जत देते है।
मैं कुछ भी नहीं हूँ मगर मैं निर्धारित करता हूँ कि लोग आपको कितनी इज्जत देते है।
मैं पैसा हूँ
मैं आपके पास हूँ तो आपका हूँ आपके पास नहीं हूँ तो आपका नहीं हूँ मगर मैं आपके पास हूँ तो सब आपके हैं।
मैं आपके पास हूँ तो आपका हूँ आपके पास नहीं हूँ तो आपका नहीं हूँ मगर मैं आपके पास हूँ तो सब आपके हैं।
मैं पैसा हूँ
मैं नई नई रिश्तेदारियाँ बनाता हूँ मगर असली औऱ पुरानी बिगाड़ देता हूँ।
मैं नई नई रिश्तेदारियाँ बनाता हूँ मगर असली औऱ पुरानी बिगाड़ देता हूँ।
मैं पैसा हूँ
मैं सारे फसाद की जड़ हूँ
मगर फिर भी न जाने क्यों सब मेरे पीछे इतना पागल हैं।
मैं सारे फसाद की जड़ हूँ
मगर फिर भी न जाने क्यों सब मेरे पीछे इतना पागल हैं।
विचारणीय स्मर्ति ।।
Post a Comment